जौनपुर : पानी में डूबने से बालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत टिकरी खुर्द गांव के तालाब में बुधवार को सुबह पड़ोसी गांव बड़नपुर के एक बालक की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम छा गया। खुटहन क्षेत्र के बड़नपुर गांवों निवासी सुभाष राजभर साधू का 13 वर्षीय सौरभ सुबह टिकरी खुर्द गांव के तालाब में मछली मारने गया था साथ में उसके गांव के दो बच्चे और थे मछली मारने के दौरान सौरभ गहरे पानी में चला गया। पानी में उसे डूबता देख साथ के दोनों बच्चे शोर मचाने लगे। तालाब के बगल से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बच्चों की आवाज सुनकर तालाब में गया तब तक सौरभ डूबकर कीचड़ में फंस गया था। जानकारी होने पर गांव के लोग भी पहुंचे। बालक को पानी से बाहर निकाल कर खेतासराय एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
Mar 24, 2021