जौनपुर : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल
सुइथाकलां।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद बाजार में वर्मा साइकिल स्टोर के सामने आज तड़के शाहगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार की तड़के बाइक UP62 v 6037 पर सवार दो युवक क्षेत्र के डीह असरफाबाद बाजार में वर्मा साइकिल स्टोर के समीप पहुंचे कि तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया। घायल दोनों लड़के करीब 20 से 25 वर्ष की उम्र के थे उनके द्वारा कुछ बताया नहीं जा सका किसी तरह से उन्होंने जाफराबाद का नाम लिया। वे सूरापुर की मशहूर श्रीकृष्ण बरही कार्यक्रम देखने आए थे।