जौनपुर : पिकअप की भीषण टक्कर से खड़ी कार व पिकअप पलटी
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के खुदौली गांव के पास शनिवार की रात एक अनियंत्रित पिकअप ने घर के सामने खड़ी कार को टक्कर मारते हुए पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार भी पलट गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रात्रि में एक पिकअप खेतासराय की तरफ से खुटहन की ओर जा रही थी। खुदौली गांव पहुंची थी कि चालक पिकअप से नियंत्रण खो बैठा। और दयाशंकर सिंह के घर के सामने खड़ी पड़ोसी गांव अहिरो परशुरामपुर निवासी कमला सिंह की कार में टक्कर मारते हुए पलट गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर लोग नींद से उठ गए। पिकअप की टक्कर से कार भी पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को थाने ले गई।
Jan 31, 2021