जौनपुर : पीएचसी सोंधी पर मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर शनिवार को पीएचसी सोंधी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव की जानकारी दी गई।

हर वर्ष चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। लोगों को इस बीमारी की पहचान, लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाती है। डाक्टरों ने बताया कि एक नया तिल और मौजूदा तिल में परिवर्तन। कोई गले की खराश जो ठीक न होती हो। आवाज बैठना या लगातार खांसी आना। खाना निगलने के समय कठिनाई आना। असामान्य रक्तस्राव होना आदि कैंसर के लक्षण हैं। सुझाव दिया कि धूम्रपान का प्रयोग कदापि न करें। कम वसा वाला भोजन करें। सब्जी और फलों का उपयोग अधिक करें। इस बीमारी के शुरूआती लक्षण को पहचान कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दिया जा सकता है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रमेश चंद्रा, डा. सुधारक चौहान, राममिलन, सुधांशु यादव, राहुल यादव, अंकुर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।