जौनपुर : पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे राज्य मंत्री
# हर संभव मदद करने का परिजनों को दिलाया भरोसा
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
दोहरे हत्याकांड के चौथे दिन देर शाम पीड़ित परिवार से मिलने व शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
पीड़ित परिजनों ने मंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए स्थाई नौकरी की मांग किया। जिस पर आश्वासन देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे। दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित परिवार के लोगों ने समय से एम्बुलेंस ना मिलने की शिकायत की तो जांच कर कार्यवाही की बात कही। उन्होंने परिवार के लोगों को शासन द्वारा सहायता राशि जल्द दिलाने की घोषणा की है। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री प्रतिनिधि मजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष धमेंद्र मिश्रा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, उपेन्द्र मिश्रा, शांतिभूषण मिश्रा, अनिल प्रजापति व डॉ. गजेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे।