जौनपुर : पीयू के 24वें दीक्षांत समारोह में 51 विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों मिला उपहार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले 51 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, फल, महापुरुषों पर प्रकाशित पुस्तकें आदि प्रदान किया।
इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय करंजाकला वि0ख0 करंजाकला, पू0 मा0 वि0 मेंहदीगंज मड़ियाहूं, कम्पोजिट स्कूल नटौली ब्लाक शाहगंज, पू0 मा0वि0 मिरशादपुर, विकास खण्ड बदलापुर, अंग्रेजी माध्यम कम्पोजिट स्कूल बरनपुर, खुटहन की छात्र- छात्राएं शामिल हुई। इसमें विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा गोद ली गई जनता जनार्दन इंटर कॉलेज की छात्रा भी शामिल रहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने इसका संयोजन किया।
Feb 16, 2021