जौनपुर : पीयू परिसर में परीक्षाओं के तीसरे दिन चला सघन तलाशी अभियान
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आईबीएम केंद्र पर चल रही परिसर की बीए., एलएलबी., बीकॉम., एमएससी., एमबीए., मास कम्युनिकेशन., बीफार्मा. आदि की परीक्षाओं के तीसरे दिन आंतरिक टीम ने छात्रों का सघन तलाशी अभियान चलाकर सभी का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण टीम में डॉ मुराद अली, डॉ सुशील कुमार, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ परमेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार व प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे। केंद्राध्यक्ष डॉ. ऋषिकेश ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनी रहे ऐसा करने का तलाशी अभियान समय- समय पर चलता रहेगा।
Mar 10, 2021