जौनपुर : पुलिस अभिरक्षा में युवक की हुई मौत के लिए सपा की जांच कमेटी गठित
जौनपुर।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मल्हनी विधानसभा अंतर्गत बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर गांव निवासी किशन यादव उर्फ पुजारी यादव की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के लिए पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाने एवं घटना की जांच हेतु 11 सदस्यों की कमेटी गठित की गई।
जांच कमेटी रविवार को पीड़ित के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाएगी और अपनी जांच की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करेगें जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। जांच कमेटी में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राम गोविन्द चौधरी, विधायक शैलेंद्र यादव ललई, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष आज़म खान, पूर्व मंत्री व विधायक जगदीश सोनकर, विधायक मल्हनी लकी यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक राज नारायण बिंद, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे, लाल बहादुर यादव पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष सपा, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह एवं जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल प्रमुख रूप से हैं।
Feb 13, 2021