जौनपुर : पुलिस की निष्क्रियता से हो सकता है बड़ा हादसा
# ट्रैक्टर-ट्राली से स्नार्थी खुलेआम जा रहे हैं प्रयागराज नहान मेले में
सतहरिया।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
एक तरफ मुंगरा बादशाहपुर चौराहे पर शनिवार को जाम में फंसे लोग पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आए तो वहीं पर जान जोखिम में डालकर स्नार्थी गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर टॉली से यात्रा करते हुए दिखाई पड़े। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी ट्रैक्टर टॉली और डंपर में यात्रा न करने के लिए जागरूकता अभियान में मुंगरा बादशाहपुर पुलिस द्वारा ढ़िलाई बरती जा रही है।

ट्रैक्टर टॉली के दुर्घनाग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर टॉली से यात्रा न करने की जनमानस से अपील करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं मगर यहां पर अभियान कागजों में चल रहा है जिससे लोग बेधड़क ट्रैक्टर टॉली से यात्रा कर रहे है। ट्रैक्टर टॉली से लोग खुद को खतरा में डाल रहे है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है लोगों को बैठाकर ट्रैक्टर टॉली थाने के सामने से गुजर जा रही है फिर भी पहरे पर तैनात पुलिस बेखबर हैं। दूसरी तरफ थाने के अगल बगल पुलिस के संरक्षण में टेम्पो अड्डा का संचालन हो रहा है जिससे जाम लग जाता है। लोग जाम में घण्टों फंस कर हलाकान होते रहते है इसके निजात में प्रशासन कोई उपाय नहीं कर पा रही है।