जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
लाइन बाजार थाना अंतर्गत लाइन बाजार पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने मौके से उनको गिरफ्तार कर लिया व इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की दो चैन व नकदी बरामद किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे की मुखबिर से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मड़ियाहूं जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए चौकियां धाम जाने वाले रास्ते की तरफ मोड़ दी।

मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लाइन बाजार पुलिस स्वाट सर्विलांस की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई पड़े पुलिस ने रुकने का इशारा किया बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया और जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी दोनों बदमाश घायल हो गए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें और वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है यह बदमाश काफी शातिर है इनके कब्जे से दो तमंचा दो चैन कारतूस बरामद किया है।