जौनपुर : पूर्वांचल का ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठान गहना कोठी का भव्य लकी ड्रा सम्पन्न
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
पूर्वांचल का ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के भव्य मेगा लकी ड्रा का आयोजन रविवार को राजमहल मैरिज हॉल, राजा साहब फाटक, मच्छरहट्टा में किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार (मारुति बलेनो) ममता राय पचोटिया व द्वितीय पुरस्कार (वैगन आर) योगेश हरदीपुर चंबलतारा व तृतीय पुरस्कार दो (होंडा बाइक) वासुदेव राय जलालपुर व राम स्नेही यादव सिद्दीकपुर, व चतुर्थ पुरस्कार दो होंडा स्कूटी डॉक्टर सुभाष सिंह भूपतपट्टी व जगत नारायण राय लालगंज आजमगढ़, पांचवा पुरस्कार दो (LED TV) टीवी ईनीश मिश्रा जौनपुर व दीक्षा श्रीवास्तव खरका कॉलोनी और छठवां पुरस्कार में 50 लोगों को निश्चित एवं सातवां पुरस्कार 50 लोगों को इंडक्शन चूल्हा दिया गया।
यह ड्रा प्रत्येक 5000 रुपए तक की खरीद पर एक कूपन ग्राहकों को दिया गया था। जिसका आज ड्रा किया गया। लकी ड्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ, विनीत सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने संयुक्त से दीप प्रज्वलन कर किया। आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, वेदांश सेठ व आभार विवेक सेठ मोनू ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया। इस मौके पर गहना कोठी के समस्त स्टाफ व काफी संख्या में गाहकों को भीड़ थी।
Mar 01, 2021