जौनपुर : प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने में सपाई हमेशा रहते हैं तैयार- बच्चा भईया
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस प्रकार से मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उसकी अपन सुरक्षाकर्मियों से पिटाई करा कर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। समाजवादी की जब भी प्रदेश में सरकार बनती थी गुंडाराज हल्ला बोल स्थापित हो जाता था लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जिस तरह से सपा मुखिया के इशारे पर पत्रकार की पिटाई की गई उसकी हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
अखिलेश यादव को पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए बल्कि सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने का काम हमेशा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया ऐसे में पत्रकारों के ऊपर हमला निंदा करता हूँ और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।
Mar 13, 2021