जौनपुर : प्रसपा का “गांव-गांव पांव-पांव” अभियान का द्वितीय चरण शुरू
जौनपुर।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रभानंद यादव के नेतृत्व में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “गांव-गांव पांव-पांव” अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ बुधवार को किया गया। बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के जपटापुर गांव में जन सम्पर्क किया गया।
सदर विधानसभा अंतर्गत जपटापुर के आसपास के की गांवों में “गांव-गांव पांव-पांव” अभियान के तहत आम जनमानस को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से अवगत कराया गया। इस “गांव-गांव पांव-पांव” अभियान के तहत पदयात्रा एवं जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर डॉ जय सिंह मोरिया जिला उपाध्यक्ष, हाजी निहाल अंसारी प्रमुख महासचिव, महताब सिद्दीकी नगर अध्यक्ष, ओम प्रकाश यादव विधानसभा अध्यक्ष, अरशद अंसारी जिला सचिव, दिलीप यादव सदर विधानसभा उपाध्यक्ष, आलोक कुमार यादव, फैयाज अहमद, सेफाहत अली, नगर उपाध्यक्ष जमालुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इस्लाम आदि लोग उपस्थित रहे।
Feb 10, 2021