जौनपुर : प्राणघातक हमला करने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
तेजीबाज़ार पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया वहीं दो अपराधी मौका पाकर फरार हो गये।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सन्तोष पाठक ने बताया कि सहोदरपुर निवासी सुनील सिंह पुत्र श्यामराज सिंह के ऊपर बीते सात मार्च को अपराधियों ने प्राणघातक हमला कर दिया था जिससे सुनील सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

थानाध्यक्ष ने ये भी बताया कि अपराधियों ने बीते 24 मार्च को मितावां गावँ में पिकअप गाड़ी रोककर मोबाइल और बीस हजार नगद रुपये की छिनैती भी किये थे, जिसमें विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। रविवार को वेदौली से इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें अभी दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। इन अपराधियों के पास से जिंदा कारतूस, असलहा, लाठी-डंडा, पांच हजार रुपया नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड आदि बरामद हुआ है।