जौनपुर : प्रो. योगेंद्र सिंह बमभोले के निधन से क्षेत्र हुआ मर्माहत
# शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
चन्दवक।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी ब्लॉक स्थित ग्राम बरह्मनपुर निवासी एवं डोभी पीजी कॉलेज से अवकाश प्राप्त रीडर प्रो. योगेंद्र सिंह बमभोले का बुधवार शाम हृदयाघात से निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बरह्मनपुर में रखा गया है। बृहस्पतिवार को उनका अंतिम संस्कार औढियार के गंगा घाट पर किया जाएगा। मुखाग्नि उनके एक मात्र पुत्र पत्रकार सन्तोष कुमार सिंह देंगे। शादीशुदा बेटियां गम में शरीक होने को चल दी हैं।
प्रो. बमभोले के असामयिक निधन पर शिक्षा व पत्रकारिता जगत के लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। निधन की खबर पर गांव के सरपंच कपिलदेव सिंह, राजेश कुमार सिंह कल्लू, भानु प्रताप सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह, पंचदेव सिंह, जय सिंह, समर बहादुर सिंह, राम आसरे सिंह, टीडी कॉलेज के शिक्षक रमेश सिंह, पत्रकार कैलाश सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, प्रह्लाद सिंह, शिक्षक अनिल सिंह , सुनील सिंह के अलावा इलाके व जौनपर, वाराणसी के तमाम लोगों का तांता देर रात तक लगा रहा।
Mar 24, 2021