जौनपुर : प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद के मंत्रीमंडल का हुआ गठन
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद के मंत्रीमंडल का गठन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री एवं सेनापति के पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मंत्रीमंडल गठन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक पवन जी ने प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री एवं सेनापति के रूप में क्रमशः बहन महिमा, श्रेष्ठा तथा भैया शिवेश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा छात्र सांसदो को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ लोकतंत्र की भी समझ को विकसित करने का एक अनूठा प्रयास बताया तथा विद्यालय के समस्त विजयी भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने विजयी भैया बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा आए हुए अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य प्रभात दुबे, विनय, दीपक, अनुराग, सुनील तथा डीएस यादव आदि उपस्थित रहे।
Feb 13, 2021