जौनपुर : फरीदुल हक़ कॉलेज ने निकाली कोविड-19 जन जागरूकता रैली
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
फरीदुल हक़ मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तहत कोविड-19 जन जागरूकता रैली को चयनित गांवों एवं बाजारों में प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वयं सेवक एंव सेविकाएंअपने हाथों में जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर, बैनर व स्लोगन लिए हुए चल रहे थे जिसमें “वैक्सीन लगाएंगे कोरोना को भगाएंगे”, “भारत में बनीं वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है” जैसे नारे लिखे हुए थे। नारे व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों, ग्रामीणों और राहगीरों को जागरूक किया गया।
कोविड-19 जन जागरूकता रैली में स्वंय सेवकों एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें मुख्य रूप से मोहम्मद जावेद, सूरज कुमार, सौम्या मोदनवाल, अवधेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। जागरूकता रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निजामुद्दीन, डॉ अमित दया गुप्ता, डॉ राकेश सिंह, डॉ अनामिका पाण्डेय, सूर्य प्रकाश यादव सहित प्राध्यापक विनय कुमार प्रजापति, मित्रसेन यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Feb 20, 2021