जौनपुर : फरीदुल हक़ कॉलेज ने निकाली प्लास्टिक मुक्त समाज जनजागरुकता रैली
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
फरीदुल हक़ मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तहत प्लास्टिक मुक्त समाज जनजागरुकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने हरी झंडी दिखाकर किया। चयनित गांवों में रैली के माध्यम से प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।
रैली के माध्यम से ग्रामीणों, व्यापारियों, राहगीरों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने को कहा तथा उन्हें कपड़े के थैले वितरित किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों में सबीना बानो, आर्यन अग्रहरि, साक्षी गुप्ता, खुशी गुप्ता, सैफ़ अली सहित अन्य स्वयं सेवक थे। रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निजामुद्दीन, डॉ राकेश सिंह, डॉ अमित दया गुप्ता, डॉ अनामिका पाण्डेय, सूर्य प्रकाश यादव सहित प्राध्यापक विनय कुमार, मित्रसेन यादव आदि उपस्थित रहे।
Feb 19, 2021