जौनपुर : बच्चे के अपहरण की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
# महज एक घण्टे में खोज निकाला बच्चे को, परिजनों ने ली राहत की सांस
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
नगर से गायब हुए 7 वर्षीय बच्चे के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए केराकत पुलिस ने महज 1 घण्टे में उक्त बच्चे को बरामद कर लिया जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार गोलावार्ड निवासी दिलीप सेठ के 7 वर्षीय पुत्र अंश सेठ के गायब होने की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच पड़ताल करने पर पता चला कि लड़का किसी परिचित के साथ गया था। जिस पर पुलिस ने तत्काल पड़ताल करते हुए परिचित की पहचान की और लड़के को बुलवाया। ऐसे में एक घण्टे के कड़ी मेहनत के बाद बालक को बरामद कर लिया। मौके पर बच्चा मिलने तक क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी मौजूद रहे और कहा कि आप लोग जागरूक और सतर्क रहेंगे तो अपराध को टाला जा सकता है।
Mar 25, 2021