जौनपुर : बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
बृहस्पतिवार को श्री सर्वेस्वरी समूह का 62वां स्थापना दिवस तेजीबाज़ार आश्रम पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने लगभग दस किलोमीटर तक बाइक रैली निकाली। यह रैली आश्रम से होकर सुभाष चौक, हैदरपुर, खुंशापुर, गौराकलां, मरगूपुर, खमपुर, अटरा गेट से होते हुए पुनः आश्रम पर आकर समाप्त हुई।

आश्रम पर शाखा के मंत्री श्यामराज सिंह के हाथों झंडा रोहण किया गया, लोगों ने पूजन- अर्चन किया। कार्यक्रम समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस सम्बंध में उक्त शाखा से जुड़े जितेंद्र सिंह ने बताया कि 21 सितम्बर 1961 में श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना हुई थी, उसी के उपलक्ष्य में आज के दिन सभी शाखाओं में स्थापना दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर मंत्री श्यामराज सिंह, व्यवस्थापक बलभद्दर सिंह, बब्बन सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायन सिंह, डॉ राम भरोस सिंह, सहायक सुनील सिंह, विजय सिंह कल्लू, गणेश उमर, जय प्रकाश, सन्दीप, विकास सिंह, सतीश चंद्र उमर, शुभम सिंह दादा, रमाकांत, रौनक, ऋषभ, वेनीराम प्रधान, रेवती शंकर सहित सभी लोग उपस्थित रहे।