जौनपुर : बाइकों की टक्कर में बैंक कैशियर समेत दो घायल
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत खुदौली गांव के समीप सोमवार की शाम बाइकों के टक्कर में बैंक कैशियर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी बृजेश यादव मानीकलां यूबीआई शाखा में कैशियर हैं। शाम को बैंक से खाली होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। सायं सात बजे के करीब खुदौली के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें कैशियर व दूसरा बाइक सवार युवक रितिक निवासी शाहापुर घाय हो गए। घायल कैशियर को पीएचसी सोंधी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mar 08, 2021