जौनपुर : बाइक और साइकिल की टक्कर में छात्रा समेत दो घायल
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के अब्बोपुर तिराहे पर शनिवार को स्कूल से घर जा रही एक छात्रा की साइकिल और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें छात्रा और बाइक सवार युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब्बोपुर गांव की सावित्री पुत्री शंकर बिंद फुलेश स्थित एक कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर आ रही थी। गांव के तिराहे पर पहुंची थी कि सामने से आ रहे मानीखुर्द निवासी 19 वर्षीय अरविंद की बाइक से उसकी साइकिल टकरा गई जिसमें दोनों घायल हो गए।
Feb 13, 2021