जौनपुर : बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला गम्भीर रूप से घायल
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायबीरू गांव स्थित आरपीडी नर्सिंग होम के समीप रविवार की दोपहर घर से बाजार जा रही वृद्ध महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर में महिला का पैर टूट गया घायलावस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तहलका प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत छितौना गांव निवासिनी मंती बनवासी पत्नी स्व. शोभा बनवासी घर से बाजार जा रही थी जैसे ही आरपीडी नर्सिंग होम के समीप पहुंची तभी बाजार से सरकी की तरफ जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।