जौनपुर : बाल सुपरस्टार अतुलिका गरीब असहाय बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन
जलालपुर।
प्रियंका श्रीवास्तव
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के कई गांवो के गरीब परिवारों व उनके बच्चो के लिए आज होली व शबे-ए-बारात एक साथ आ गयी गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक मासूम बेटी ने अपना जन्मदिन उनके साथ मना कर यादगार बना दिया।
अपने अभिनय के बदौलत बाल सुपर स्टार बन चुकी अतुलिका सिंह ने इस बार भी अपना जन्मदिन ईट भठ्ठो पर काम करने वाले मजदूरो व उनके बच्चों की बीच केक काटकर मिठाई, कपड़े और रंग अबीर गुलाल भेट कर होली के पर्व को और खुशनुमा बना दिया। पिछले जन्मदिवस पर इस बच्ची ने अपना गुल्लक कोरोना पीड़ितों की मदद लिए जिला प्रशासन को भेट किया था।
बाल-सुपरस्टार अतुलिका छोटी सी उम्र से ही अपने कलाकारी का डंका बजा कर समय-समय पर अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर जिले का नाम रौशन करती रहती है, इस बिटिया ने आज फिर एक मिसाल पेश की। अतुलिका अपना जन्मदिन हर साल अलग अलग ढंग से मनाती है।
पिछले जन्मदिन पर कोरोंना मे इस बच्ची ने अपनी बचत बैंक से कोरोंना पीड़ितों के मदद के लिए दान दी थी, इस बार भी अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ कई गरीब बस्तियों में जाकर उन सब बच्चों से मिलकर केक कटवाया, होली खेलकर रंग अबीर पिचकारी दी और बस्तियों में सभी को कपड़े वितरित करके एक बार फिर से अलग ही मिसाल पेश की है , जिससे उस बस्तियों में सबके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखी।
Mar 28, 2021