जौनपुर : बिजली विभाग की बकाया वसूली टीम ने वसूले 3लाख रूपये, तीन दर्जन उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के गौसपुर बाजार में शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विद्युत कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से करीब ₹3 लाख की वसूली की तथा इस दौरान बकाया जमा न करने वाले तीन दर्जन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटकर उन्हें अविलम्ब भुगतान करने की चेतावनी दी।
क्षेत्र के इमामपुर, तिघरा, गौसपुर शेखुपुर सुतौली आदि गावों में एसडीओ सुनील कुमार व जेई सन्तोष यादव, पुनीत सिंह व सुड्डू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के पहुंचते ही उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बिना विद्युत कनेक्शन के बिजली का उपभोग कर रहे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे सभी लोग आवेदन कर तत्काल विद्युत कनेक्शन लेकर उपभोग करें तथा बकायेदार अविलम्ब शुल्क जमा कर दे। इस मौके पर विवेक सिंह, जयप्रकाश, बिनोद यादव, डब्लू, बाबूराम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Feb 12, 2021