जौनपुर : बिना औचित्य अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता कराने व महाविद्यालयों में खेलों के आवंटन की संख्या कम करने के लिए सौंपा ज्ञापन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के मुताबिक आरोप लगाया गया है कि पूर्वान्चल विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद खेल के विकास को ध्यान में न रखकर काम कर रहा है जिससे महाविद्यालयों में खेल लगभग समाप्त हो गया है। विगत पांच वर्षों से अर्तमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का आवंटन जिस तरह से किया जा रहा है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि किस तरह की अनियमितता खेल आवंटन में की जा रही है।
गत 17 मार्च 2021 को पूर्वान्चल विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद् द्वारा जारी खेलकूद कैलेण्डर को दृष्टिगत करने पर यह साफ प्रतीत होता है कि महाविद्यालयों को नजरअंदाज किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 18-20 प्रतियोगिता सम्पन्न हो रही है जबकि अधिक से अधिक प्रतियोगिता महाविद्यालयों में आयोजित होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस दौरान सूर्यभान यादव, शिवसागर तिवारी, संजय सिंह गुड्डू, आनन्द शंकर श्रीवास्तव, रत्नेश कुमार तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Mar 19, 2021