जौनपुर : बीरी बारी मनरेगा पार्क ने जब अपर आयुक्त का मन मोहा…
# कहा प्रदेश का बनना चाहिए माडल पार्क, कई कार्यालयो का किया आकस्मिक निरीक्षण
केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
अपर आयुक्त वाराणसी जितेन्द्र मोहन सिंह को बीरी बारी का अटल मनरेगा पार्क ने इस कदर मनमोह लिया कि उन्होंने कहा कि इस पार्क को प्रदेश का माडल पार्क घोषित कर प्रदेश के जनपदों में इसी तरह के पार्क बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
अपर आयुक्त वाराणसी जितेन्द्र मोहन सिंह ने मनरेगा पार्क बीरी बारी का निरीक्षण करने के बाद विकास खंड डोभी कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय केराकत, केराकत नगर पंचायत में निर्माणाधीन मैरेज हाल तथा तहसील में एसडीएम व तहसीलदार न्यायालयों, कानूनगो दफ़्तर, राजस्व अमीन संग्रह कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
अपर आयुक्त वाराणसी श्री सिंह ने तहसील के रजिस्टर नंबर 4 व रजिस्टर नंबर 9 अपडेट न रहने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे किसी भी दशा में मार्च तक अपडेट करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक, तहसीलदार राम सुधार, बीडीओ रामदरश चौधरी, ईओ संदीप कुमार उपस्थित रहे।
Feb 05, 2021