27.1 C
Delhi
Sunday, September 8, 2024

जौनपुर : बेतहाशा मंहगाई के विरोध में सपाईयों ने निकाली विरोध यात्रा

जौनपुर : बेतहाशा मंहगाई के विरोध में सपाईयों ने निकाली विरोध यात्रा

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा के जिला कार्यालय से नगर मे ठेले पर गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल रखकर विरोध यात्रा निकाली गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते पिछले दिनो से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से बदहाल व बेबस एवं लाचार हो गया है इसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश में नित्य बलात्कार, हत्या लूट, छिनैती की घटनाएं आम हो गयीं है। अपराधियों मे किसी प्रकार का भय नहीं है ऐसी दशा मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के चलते समाज के सभी वर्गों में निराशा एवं असुरक्षा व्याप्त है। जनता कराह रही है वहीं समाजवादी पार्टी भी लगातार डबल इंजन की सरकारों का विरोध कर रही है।

सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार चंद अमीरों की सरकार है जहां गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई और बेरोजगारी से कराह रहे है वहीं केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौडिय़ों के भाव पूंजीपति मित्रों के बेच रहे हैं विपक्ष की आवाज दबा दी जा रही है विपक्ष कुछ आवाज देना चाहे तो उस पर सरकार तानाशाही रवैये के साथ फर्जी मुकदमे थोप दे रही है। इस विरोध यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डॉ केपी यादव, यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, राकेश मौर्या, इश्तकबाल कुरैशी, रुक्शार अहमद, अनवारुल गुड्डू, दीपचंद राम, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, अरशद कुरैशी, संजीव यादव, आरबी यादव, रामचन्द्र यादव, रमापति यादव, लाल मोहम्मद रायनी, कमालुद्दीन अंसारी, रेयाज आलम, अजमत खाँ, ऋषि यादव, बाबा यादव, गौरी सोनकर, रमेश साहनी, मालती निषाद, मनोज मौर्या, मेवालाल गौतम, राजमूरत सरोज, राम एकबाल यादव, दीपक गोस्वामी, भोलाराम सरोज, धीरज यादव, राहुल यादव जेपी यादव आदि सम्मिलित रहे।
Mar 06, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे 

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे  # कार्यक्रम में आए कलाकारों, दुकानदारों, महिलाओं और...

More Articles Like This