जौनपुर : बेलवाई में श्रीराम भक्तों का हुआ भव्य स्वागत
शाहगंज।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से रामभरोसे जी के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या जा रहे इक्कीस श्रीराम भक्तों की पदयात्रा गुरुवार को सुबह 8 बजे सिध्दपीठ श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव प्राचीन शिव मंदिर शिवधाम बेलवाई में पहुँची जहां पूर्व प्रधान दिलीप कुमार मोदनवाल ने सभी श्रीराम भक्तों का अभिवादन किया।इसके बाद काशी और अयोध्या के मध्य स्थित स्वयंभू श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव जी का सभी राम भक्तों ने दर्शन पूजन किया यहां से सभी रामभक्त बेलवाई के ‘वंशायन’ पहुंचे जहां पर देवनारायण सिंह ने सभी श्रीराम भक्तों का स्वागत किया और जलपान कराया तत्पश्चात यहां से श्रीराम भक्त अयोध्या के लिए प्रस्थान किए इस मौके पर अरविंद सिंह, अनिल सिंह, योगी पांडे तथा कतारु बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 04, 2021