जौनपुर : बेवफा पति ने रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने कोतवाली पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
# पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर के खुटहन मार्ग निवासी एक युवती ने मुहल्ले के ही एक स्वजातीय युवक पर पहले प्रेम जाल में फंसाकर मन्दिर में शादी करने और उसके गर्भवती होने के उपरांत उसे छोड़कर दिल्ली चले जाने और वहां पर दूसरी शादी रचा लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन जुड़ी है।
नगर के खुटहन मार्ग निवासी युवती ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके ही मुहल्ले का रहने वाला युवक छह माह पूर्व उसे प्रेम जाल मे फंसाकर मंदिर मे शादी रचाई। दो महीने तक उसके साथी शारीरिक शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। महीनों साथ रहने के बाद नौकरी का बहाना करके वह फरार हो गया। वापस आया तो पता चला कि युवक ने दूसरी शादी कर ली है। युवती ने युवक पर शादी का स्वांग रचकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Mar 19, 2021