जौनपुर : बोरी उपलब्ध न होने से क्रय केन्द्रों पर चार दिनों से गेहूं खरीदारी ठप्प
# दुर्व्यवस्थाओं से मायूस होकर बैरंग वापस लौट रहे किसान
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
खुद को किसानों का सबसे बड़ा हितैषी बताकर तमाम योजनाओं के माध्यम से उनके उत्थान का दंभ भरने वाली प्रदेश सरकार का दावा गेहूं खरीद में फेल होता दिखाई दे रहा है। यहां साधन सहकारी समितियों पर आधा दर्जन बनाए गये गेहूं क्रय केन्द्रों पर चार दिनों से बोरी ही उपलब्ध न हो पाने से खरीदारी ठप्प चल रही है। दुर्व्यवस्थाओं से मायूस होकर किसान बैरंग वापस लौट जा रहे है।










