जौनपुर : ब्रेकर खराब होने से चार घंटे ठप्प रही विद्युत आपूर्ति
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
बिजली विभाग भले ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के दावे कर रहा है, लेकिन पुराने उपकरण साथ नहीं दे रहे हैं। कभी ट्रांसफार्मर जल जाता है तो कभी जर्जर तार टूटकर गिर जाता है।
मंगलवार को 33/11 गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र के कोपा फीडर का ब्रेकर खराब हो जाने से दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति चार घण्टे ठप्प रही। अवर अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि ब्रेकर खराब होने की जानकारी लेट मिली, इसीलिए खराब ब्रेकर को विभाग द्वारा बनाने में टाइम लग गाया। 6 बजे कोपा फीडर का सप्लाई चालू कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।