जौनपुर : भवन निर्माण को लेकर हुई मारपीट में पांच लोगों को मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मछलीशहर।
प्रियंका श्रीवास्तव
तहलका 24×7
कस्बा स्थित महतवाना में दो सगे पट्टीदारों में मकान में बारजा निकालने की बात को लेकर हुई मारपीट में किए मुकदमे में भादवि की धारा 147, 148, 323, 504, 324, 506 व 7 सीएलए एक्ट के तहत नामजद 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में इम्तियाज मुस्तफा उर्फ मुन्ना पुत्र अनीसुद्दीन निवासी महतवाना कस्बा व थाना मछलीशहर, इरशाद मुस्तफा उर्फ गुड्डू पुत्र अनीसुद्दीन निवासी महतवाना कस्बा व थाना मछलीशहर, शमशाद मुस्तफा उर्फ पप्पे पुत्र अनीसुद्दीन निवासी महतवाना कस्बा व थाना मछलीशहर, मोहम्मद कैफ पुत्र इम्तियाज निवासी महतवाना कस्बा व थाना मछलीशहर एवं मोहम्मद सैफ पुत्र इम्तियाज निवासी महतवाना कस्बा व थाना मछलीशहर का चालान न्यायालय भेजा गया।
Mar 10, 2021