जौनपुर : भाषण प्रतियोगिता में शताक्षी पांडेय ने मारी बाजी, वीरेंद्र रहे उपविजेता
# गणतंत्र दिवस पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने आयोजित किया विभिन्न कार्यक्रम
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका परिषद प्राथमिक विद्यालय में 200 से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी मनोज अग्रहरि और विशिष्ट अतिथि निवर्तमान चेयरमैन गीता प्रदीप जायसवाल ने समारोह को संबोधित किया।

अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम संयोजक शुभम गुप्ता ने सभी का आभार जताया।
इससे पहले जेसीज चौक पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीसी तिवारी, डॉ राजकुमार मिश्रा, संजय गुप्ता, मनोज पांडेय और रमेश गुप्ता ने झंडा फहराया।

इस मौके पर जूनियर जेसी विंग द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें शताक्षी पांडेय विजेता और वीरेंद्र जायसवाल उपविजेता रहे। कार्यक्रम संयोजक धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि और आयुष अग्रहरि ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान आदित्य अग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया, कार्तिक अग्रहरि, रविंद्र दुबे, दीपक जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, अश्विनी यादव, राम अवतार अग्रहरि, रौनक मोदनवाल आदि मौजूद रहे।