जौनपुर : मऊ- आजमगढ़- शाहगंज के रास्ते मुंबई को चलेगी साप्ताहिक ट्रेन
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
मऊ- आजमगढ़- शाहगंज के रास्ते मुंबई के लिए रेलवे बोर्ड ने साप्ताहिक ट्रेन स्थाई रूप से चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का 22 नवंबर को वर्चुअल उद्घाटन मऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा करेंगे। यह ट्रेन नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को मऊ से और प्रत्येक सोमवार को मुंबई से अपने तय समय सारिणी के अनुसार चलेगी।
पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य शाह आलम कुरैशी ने बताया कि आजमगढ़ के रास्ते मुंबई के लिए और लखनऊ के लिए इंटरसिटी चलाने की मेरे द्वारा मांग की गई थी। इसमें मुंबई के लिए ट्रेन चलाने की मांग स्वीकार कर ली गई है। लखनऊ के लिए इंटरसिटी चलाने के लिए प्रकिया जारी है। मुंबई के लिए ट्रेन का संचालन मऊ से प्रत्येक शनिवार को रात में 10:15 बजे किया जाएगा, जो मुंबई सोमवार को भोर में 3:45 बजे पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन मुंबई से दिन में 11:15 बजे मऊ के लिए रवाना होगी, जो मंगलवार को मऊ शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव मोहमदाबाद, आजमगढ़, खुरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, जंघई, इलाहाबाद, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, भुसावल, जलगांव, कल्याण आदि स्टेशनों पर किया गया है।