जौनपुर : मस्जिद निर्माण के नाम पर चंदा उगाही करने वाला जालसाज धराया
# आक्रोशित लोगों ने ठग के आधे सिर का बाल मुड़ाकर छोड़ा
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकलां ग्राम में शुक्रवार को मस्जिद के नाम चंदा उगाही में एक ठग को ग्रामीणों ने दबोच कर आधा सिर मुड़ाकर छोड़ दिया। पकड़ा गया उक्त जालसाज जियालाल जौनपुर के अलीगंज का निवासी बताया गया।
उक्त गांव में पुराने यूनियन बैंक के पास लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति मस्जिद अलनूरैन के नाम पर चंदा वसूली कर रहा है ऐसे में कुछ लोगों को शक हुआ तो चंदा रसीद पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था जब उस नंबर पर फोन किया गया तो मस्जिद प्रबंधक शम्स तबरेज ने बताया कि वह किसी को वसूली के लिए नहीं भेजे हैं साथ ही यह बोले कि उसको पकड़े रखिये आ रहा हूँ।
मौके पर जब मस्जिद के प्रबंधक पहुंचे तो उक्त वसूली करने वाला ठग अवाक रह गया।ग्रामीणों का फरमान तय हुआ कि इसका आधा बाल मुड़वा दिया जाय जिसे लोगों की सहमति के बाद आधा बाल मुड़वाकर छोड़ दिया गया जिसकी चर्चा क्षेत्र में है।
Feb 05, 2051