जौनपुर : मानिटरिंग सेल की प्रभावी कार्रवाई से गैगेस्टर के आरोपियों को सवा तीन साल की जेल
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल की प्रभावी कार्रवाई से गैगेस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियुक्तों हरिगेन मुसहर पुत्र मेटी मुसहर निवासी छताव थाना चोलापुर वाराणसी एंव साजन बनवासी पुत्र स्व राम नाथ बनवासी निवासी सोहनी मेहनाजपुर जनपद जौनपुर को न्यायालय में सही समय पर एवं सम्यक पैरवी और गवाहों का तत्परता से परीक्षण पूर्ण कराने के परिणाम स्वरुप माननीय न्यायालय एएसजे 5 द्वारा प्रत्येक आरोपी को 03 वर्ष 04 माह के साधारण कारावास तथा 5हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतना होगा। जेल में बिताई गयी अवधि समायोजित की जायेगी।
Feb 26, 2021