जौनपुर : मामूली बात पर हुई मारपीट में आठ घायल
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
दीदारगंज रेलवे फाटक पर सोमवार की देर शाम मामूली बात पर हुई कहासुनी को लेकर जमदहां में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जमदहां गांव निवासी किसान यादव अपने साथी खेतासराय निवासी राजेश के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। दीदारगंज रेलवे क्रासिंग का गेट बंद होने से गेट के पास भीड़ थी। उसकी बाइक की डिग्गी गेट के पास खड़े दूसरे युवक की बाइक से हल्का टकरा गई। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गेट खुलने के बाद जमदहां रामलीला मैदान के पास पहुंचने पर दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से अरुण गुप्ता, किसान यादव, राजेश यादव तथा दूसरे पक्ष से नफीस, सलमान, अनस, औरंगजेब, सहजेब को चोटें आई। पुलिस ने घायलों का पीएचसी सोंधी में मेडिकल जांच कराया।