जौनपुर : मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
# पुलिस ने चार आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के मामले में किया गिरफ्तार
सुजानगंज।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
क्षेत्र के लोहिंदा ग्राम सभा में मंगलवार की देर शाम को किन्ही कारणों से दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां एक अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई।

गांव निवासी कमाल हुसैन (48) सरफराज अहमद (24) और सितारा बेगम (25) मारपीट में घायल हो गए थे। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने कमाल हुसैन को वाराणसी रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को सुबह कमाल हुसैन को मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने बताया कि मृतक कमाल हुसैन के पुत्र परवेज अहमद के तहरीर पर शनि सिंह, सुजीत सिंह, तूफानी सिंह और रजनीश सिंह खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।