जौनपुर : मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया जागरूक
# पुलिस ने बैठक कर महिलाओं को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
महिला सशक्तिकरण के तहत मंगलवार को पुलिस ने बभनौटी मोहल्ला में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिलाओं और युवतियों को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने कहा कि किशोरियां अपनी मां को दोस्त मानकर अपनी बातें शेयर करें। कहीं भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हो वह महिला हेल्पडेस्क नंबर व महिला कांस्टेबल से अपनी समस्या कहें। पुलिस उसकी शिनाख्त गोपनीय रखेगी। डरने की कोई जरूरत नहीं है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिला सिपाही और एंटी रोमियों की टीम सादे ड्रेस में भ्रमण करती रहती है। महिलाएं बेफ्रिक होकर कहीं भी आएं जाएं, बस उनके अंदर जागरूकता और सतर्कता होनी चाहिए। इस मौके पर निर्मला पाण्डेय, रेखा प्रजापति, ललिता पाण्डेय, नैना बिंद, अनामिका बिंद, नीलम पाण्डेय, मनीषा सोनी मौजूद रहीं।