जौनपुर : मिशन शक्ति- 02 अभियान के तहत जनपदीय पुलिस ने जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
मिशन शक्ति- 02 के अन्तर्गत सदर कोतवाली पर, थाना पंवारा, थाना रामपुर अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय रामपुर, थाना मीरगंज अन्तर्गत सीता देवी आदर्श इंटर कालेज अगहुआ मीरगंज व सर्वोदय इंटर कालेज मीरगंज, थाना बरसठी अन्तर्गत श्रीमती राम जानकी पीजी कालेज भानपुर बरसठी, थाना नेवढ़िया अन्तर्गत भगवती बालिका इंटर कालेज नेवढ़िया, थाना मछलीशहर अन्तर्गत कस्तूरबा गाँधी आवसीय विद्यालय, थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत माँ दुर्गा गर्ल्स कालेज बरैयाकाजी मल्हनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य व सम्बंधित थाना प्रभारी/ प्रभारी निरीक्षक व सहयोगी द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी व यूपी 112, बूमेन पावर लाइन 1090, बूमेन हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि की जानकारी के साथ साथ सेल्फ डिफेन्स के बारे में बताया गया।
Mar 06, 2021