जौनपुर : मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ शुभारंभ
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
पीएचसी जमुनियाँ व पट्टी नरेंद्रपुर पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जमुनियाँ में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अन्नू दूबे और पट्टी नरेंद्रपुर में मंडल महामंत्री केशव तिवारी व ज्ञान चंद्र यादव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि इसका सीधा लाभ गरीबों को मिले। स्वास्थ्य से संबंधित छोटी मोटी समस्याएं होने पर गरीब तबके के लोग पैसो के अभाव में चिकित्सक के पास न जाकर रोग को छिपाए बैठे रहते है। जो बाद में जीवन के लिए घातक बन जाता है।
इसीलिए आरोग्य मेला के माध्यम से खून, युरिन, चेस्ट, शूगर, टीबी, बुखार, ब्लडप्रैसर, लीवर आदि की निशुल्क जांच की ब्यवस्था की गई है। इस अवसर पर दोनों सीएचसी पर कुल मिलाकर 66 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर डॉ पंकज भारती, डॉ विवेकानंद कुशवाहा, डॉ रविन्द्र कुमार चौरसिया, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
Jan 31, 2021