27.1 C
Delhi
Sunday, September 8, 2024

जौनपुर : मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर : मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 शिया इंटर कालेज में गुरुवार को दिवंगत महात्मा विद्यालय के संस्थापक दिवंगत महात्मा सैय्यद मोहम्मद मोहसिन साहब की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “आन-लाइन शिक्षा में छात्रहित” था।

जिसमें जनपद के 20 से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सर्वाधिक अंक शिया इंटर कालेज ने प्राप्त किया परंतु परम्परा के अनुसार द्वितीय स्थान बार रही साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज को ट्राफी दी गयी। व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान शिया इंटर कालेज की रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान साजिदा गर्ल्स की अनीका वसीम एवं तृतीय स्थान भी शिया कालेज की गर्विता गाँधी और सान्त्वना पुरस्कार रिजवी लर्नर्स की श्रद्धा सिंह ने प्राप्त किया।

विशेष पुरस्कार कमला नेहरू इंटर कॉलेज की छात्रा भूमिका त्रिपाठी ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त तारा कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीआरपी इंटर कॉलेज, राज कालेज, जनक कुमारी, मिर्जा अनवर बेग, शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक मंडल मे प्रधानाचार्य भईया लाल यादव, सैय्यद मो. हसन एवं पदमाकर राय थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सैय्यद नजमुल हसन नजमी ने किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, विशिष्ट अतिथि डॉ पीसी विश्वकर्मा रहे। इस अवसर पर अलमदार ज़ैदी, सैयद मो. अब्बास, आज़म खान, जाकिर वास्ती, मो. रज़ा, अंजुम सईद, मो अब्बास, रिजवी जमीरूल हसन, मो. वसी, मो मारूफ, नबी हैदर, मुदस्सिर इकबाल आदि अध्यापक उपस्थिति रहे। अंत मे आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र ने किया कार्यक्रम का संचालन हसन सईद ने किया।
Feb 04, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे 

श्रीकृष्ण बरही महोत्सव में थानेदार का तांडव, आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे  # कार्यक्रम में आए कलाकारों, दुकानदारों, महिलाओं और...

More Articles Like This