जौनपुर : युवक ने युवती व खुद को मारी गोली, युवक की मौत, युवती की हालत नाजुक
# पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में गुरुवार की शाम बाइक सवार युवक ने एक युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती को हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार सौरइयां गांव की नीतू (23) पुत्री रामचंद्र यादव खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती है। वह शाम करीब चार बजे स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अंकुल यादव (25) पुत्र रामचंद्र यादव ने नीतू को रोक लिया।
घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीतू यादव के बात करने लगा। इसी दौरान नीतू के शोर मचाने पर उसने तमंचे से नीतू के सीने में गोली मार दी। उसके लहुलुहान होकर गिरने के बाद अंकुल ने खुद को भी गोली मार ली। अंकुल की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, दो खोखे व एक कारतूस मिला। युवती को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
# पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सौरइया गांव में युवक के द्वारा शिक्षिका को गोली मार खुद की भी हत्या कर लिए जाने के मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल किए। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई थाने की पुलिस फोर्स भी मंगवा ली गयी थी। घटना को लेकर किसी प्रकार का कोई उग्र प्रदर्शन नहीं हुआ बाद में सभी थानो की पुलिस वापस लौट गयी।
Feb 18, 2021