जौनपुर : राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र के राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नूर तलअत द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी खेल को खेल की भावना के साथ ही खेलें
क्रीड़ा अधिकारी प्रो. ओम प्रकाश वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. नूर तलअत द्वारा गोला फेंक कर क्रीड़ा समारोह की शुरुवात की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ मोती चंद यादव, प्रो. संजय कुमार, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. संदीप कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. अविनाश चंद्र यादव, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ सर्वजीत, डॉ. पूजा गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्रा, चंद्रमौली मिश्रा, शिखा त्रिगुणायत, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश कुमार, योगेंद्र प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 10, 2021