जौनपुर : राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक मिलने से गाँव में खुशी
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत डिहिया गांव निवासी वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र की छात्रा प्रिया सिंह को वर्ष 2020 के लिए स्वर्ण पदक राज्यपाल आनंदी बेन से मिलने पर गांव में खुशी का माहौल रहा। ज्ञातव्य हो कि 16 फरवरी को 24 वे दीक्षांत समारोह मे कुलाधिपति ने यह पदक उन्हें प्रदान किया था।
छात्रा मूल रूप से उक्त गाँव निवासी विनय सिंह की पुत्र वधू है। इनके पति दिव्यांशु सिंह बेसिक शिक्षा विभाग मे सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। शुरू से ही मेधावी रही प्रिया तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से स्नातक डिग्री अच्छे अंको से हासिल किया। श्रीमती सिंह ने इस पदक का श्रेय अपने शिक्षको, माता पिता को दिया, जिनके सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया। वे शिक्षक बन शिक्षा की रोशनी फैलाना चाहती है।
Feb 17, 2021