जौनपुर : राज्यपाल के हाथों गोल्डमेडल पा चहका आकाश चौहान
# क्षेत्र में खुशी की लहर, माता पिता व गुरु को बताया प्रेरणास्रोत
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
नगर के विवेकानन्द तिराहे पर कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट चला रहे एसडी चौहान के पुत्र आकाश चौहान ने क्षेत्र के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलाजी के छात्र आकाश चौहान को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। आकाश ने इसका पूरा श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों की दिया है। कहा इन्हीं के प्रेरणा से यह सफलता प्राप्त हुआ। बधाई देने वालों का भादी गांव स्थित घर पर तांता लगा है।
Feb 17, 2021