जौनपुर : राज्य कर्मचारी संघ का छठवें दिन भी जारी रहा विरोध-प्रदर्शन, काला फीता बांधकर किया विरोध
# मांगों के पूरा न होने पर 18 मार्च को भूख हड़ताल कर विशाल धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के आह्वान पर जनपद शाखा जौनपुर के कर्मचारियों ने आज छठें दिन अपनी 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम कर्मचारियों द्वारा 27 फरवरी तक चलाया जायेगा फिर भी यदि मांगों के सन्दर्भ में सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो 28 फरवरी से जन जागरण एवं गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागृत करेगें तथा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, पम्पलेट पोस्टर, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। फिर भी सरकार यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 18 मार्च को जनपद मुख्यालय पर उपवास रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
उक्त के उपरान्त हाईकमान द्वारा सम्पन्न कार्यक्रमों व स्थितियों-परिस्थितियों की समीक्षा कर प्रभावी कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी जिसमें अनिश्चित कालीन हड़ताल भी शामिल हो सकती है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा जौनपुर के घटक रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, स्टेनोग्राफर महासंघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट, एसोसिएशन, होम्योपैथी फार्मासिस्ट सेवा संघ, राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट संघ, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ, राजकीय नर्सेज संघ, उप्र प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, राजकीय आप्टोमेटिक एसोसिएशन, एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन, उप्र डेन्टल हाईजीनिस्ट एण्ड टेक्नोलाजिस्ट एसोसिएशन, राजकीय कुष्ट कर्मचारी संघ, उप्र बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, राजकीय शिक्षक संघ, एनएचएम संविदा कर्मचारी एसोसिएशन, आउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ आदि संघों ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्टाफ नर्सेज संघ की अध्यक्ष शारदा सिंह, एएनएम संघ की रूक्मणी राय, एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के सूर्य प्रताप सिंह, स्टेनोग्राफर संघ से सुमन लता यादव, लैब टेक्नीशियन संघ अली अहमद आदि उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।
Feb 20, 2021