जौनपुर : राज कालेज के इतिहास में डाॅ सुधा सिंह बनी पहली महिला चीफ प्राक्टर
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में 8वीं मुख्य अनुशास्ता के रूप में कर्मठ, योग्य, निर्भीक महिला डाॅ सुधा सिंह विभागाध्यक्ष हिन्दी को मुख्य अनुशास्ता पद पर नियुक्त करते हुए बारहवें प्राचार्य कैप्टन डाॅ अखिलेश्वर शुक्ला ने अपेक्षा किया कि महाविद्यालय के अनुशासन व्यवस्था को सम्भालने एवं सुधारने में मैडम के नेतृत्व में अनुशास्ता मण्डल की अहम भूमिका होगी। मैं स्वयं दस वर्षो तक मुख्य अनुशास्ता कार्यकाल में इनके कार्य विधि एवं निर्णय क्षमता को देखा समझा है।
डाॅ सुधा सिंह जनपद आजमगढ़ की मूल निवासी है। जौनपुर के टीडी कालेज में इनके पिता डाॅ इन्द्र बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त, विभागाध्यक्ष कीट विज्ञान विभाग रहे, जो मुख्य अनुशास्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के रूप में कार्य कर चुके है। इनके बड़े पिता डाॅ कन्हैया सिंह ख्यातिलब्ध साहित्यकार राज्यभाषा संस्थान के अध्यक्ष रहे है। इनकी बड़ी बहन डाॅ सुषमा सिंह टीडी कालेज, जौनपुर में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका है। डाॅ सुधा सिह ने कहा कि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओ का पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा और महाविद्यालय परिसर में अनुशासन कायम रहेगा, यह पूर्ण विश्वास के साथ मैं कह सकती हूं यदि आवश्यकता पड़ी तो कठोर निर्णय लेने में भी अनुशास्ता मण्डल पीछे नहीं हटेगा।
अनुशास्ता मण्डल में डाॅ सुनीता गुप्ता (शिक्षा संकाय), अखिलेश कुमार गौतम (कला संकाय), डाॅ विजय प्रताप तिवारी (विज्ञान संकाय), डाॅ लाल साहब यादव (कला संकाय), डाॅ रजनीकांत द्विवेदी (वाणिज्य संकाय), एवं डाॅ चन्द्राम्बुज कश्यप (कला संकाय) है। प्राचार्य जी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों ने नवनियुक्त मुख्य अनुशास्ता एवं अनुशास्ता मण्डल के सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्य अनुशास्ता डाॅ सुधा सिंह के पदभार ग्रहण के समय डाॅ मयानन्द उपाध्याय, डाॅ मधु पाठक, डाॅ मनोज कुमार तिवारी, सुधाकर मौर्य, लेखाकार, संजय सिंह, कार्यालय अधीक्षक, ओमप्रकाश, स्वयं यादव, परमजीत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Feb 17, 2021