जौनपुर : राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज का विशेष शिविर सम्पन्न
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
ग्राम पंचायत ताखा के कम्पोजिट विद्यालय में राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा द्वारा चल रहे विशेष शिविर के समापन पर बतौर मुख्यातिथि प्रचार्य डॉ. राम शब्द यादव ने शिविर में किये गये कार्य की जम कर तारीफ किया।
साथ ही बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवक व सेविकाओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवक व सेविकाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शेष मणि यादव ने किया।
Feb 12, 2021